प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2023 की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक होगी। चार दिनों में आठ प्रश्न पत्र प्रत्येक अभ्यर्थी को हल करने होंगे। इस बार मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय खत्म कर दिया गया है। उसके स्थान पर यूपी विशेष के दो प्रश्न पत्र रखे गए हैं। अगले महीने इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।
मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में कराई जाएगी
पीसीएस के रिक्त 254 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया मार्च 2023 में शुरू हुई थी। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 5,65,459 आवेदन आए थे। प्री परीक्षा 14 मई को प्रदेश भर के 51 जिलों में 1241 केंद्रों पर दो पाली में कराई गई थी। जिसमें 3,45,022 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 26 जून को प्री परीक्षा का परिणाम आया तो 4047 अभ्यर्थी सफल हुए। इन अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 जुलाई तक आफलाइन आवेदन मांगा गया। आफलाइन आए आवेदनों की जांच के बाद अब मुख्य परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज और लखनऊ में कराई जाएगी। परीक्षा दो पाली में सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। आयोग ने वेबसाइट पर इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।
इन तिथियों पर होगी परीक्षा
मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी। 26 सितंबर को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। यह प्रश्न पत्र 150-150 अंकों के होंगे। 27, 28 और 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन के छह प्रश्न पत्र होंगे। सामान्य अध्ययन का प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का 100 अंकों का साक्षात्कार होगा। उसके बाद अंतिम रूप से चयन होगा।