लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को नौ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आरके स्वर्णकार को कानपुर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अभी तक तैनात रहे बीपी जोगदंड को एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मोहित अग्रवाल को एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तबादले में सबसे चौंकाने वाला नाम एटीएस चीप्फ नवीन अराड़ा को हटाया जाना रहा है।
मोहित अग्रवाल को एटीएस की मिली जिम्मेदारी
आईपीएस राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान यूपी लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार से आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा, आईपीएस मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, आईपीएस नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, आईपीएस बी डी पॉल्सन को सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था यूपी से सेक्रेटरी होम और आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान यूपी से डीआईजी लॉ एंड आॅर्डर के पद पर तैनात किया गया है
अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया
विभागीय सूत्रों की माने तो नवीन अरोड़ा की कार्यशैली से डीजीपी मुख्यालय में नाराजगी थी। चूंकि नवीन अरोड़ा द्वारा चलाए गए बांग्लादेशी अभियान पर डीजीपी मुख्यालय ने कई बार नाराजगी जताई। बांग्लादेशी के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई तरह की खामियां थी। जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने उनसे एक रिपोर्ट भी मांगी थी। फिलहाल मौजूदा समय में एडीजी मोहित अग्रवाल अब एटीएस की जिम्मेदारी संभालेंगे।एडीजी ट्रैफिक के साथ 1090 की जिम्मेदारी संभालने वाली अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया है। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ फील्ड में काफी सक्रिय रहती हैं।