प्रयागराज। रविवार प्रातः काल 6-45 से 9-00 बजे तक नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर वृहद स्वच्छता, सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त, जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अष्टभुजा घाट,प्रभू घाट, दशाश्वमेध घाट, अष्टभुजा मंदिर पर स्वच्छता कर लगभग चार-पांच गाड़ी कचरा इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।

अनामिका चौधरी ने बताया कि इस माह नागपंचमी पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण तथा जीवों के प्रति दया के लिए जागरूकता पैदा करती है। प्रत्येक सनातनी पर्व मानव जीवन के कल्याण से जुड़े हुए हैं ऐसा वैज्ञानिकों के परीक्षण से पता चलता है।अरविंद श्रीवास्तव, अन्नू निषाद, डॉ ध्यान सिंह,कमल वर्मा ने गंगा के अंदर से पालीथीन, जलकुंभी, माला-फूल चित्र, तस्वीरों को बहुत अधिक मात्रा में निकालकर घाट के स्थान पर एकत्रित किया।

उनके सहयोगी टीम लीडर कैलाश दत्ता, शिल्पी निषाद, वंदना सोनी, त्रिगुणात्मिका शीतल शुक्ला, आस्था तिवारी, गीता गुप्ता, सविता सिंह, विकास केलकर,अनिल तिवारी, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, रामजी शर्मा, शारदा त्रिपाठी, प्रेम सोनी,अजय द्विवेदी, मेज़र सुनील निषाद आदि शामिल रहे।अनामिका चौधरी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने लोगों को जल संरक्षण, सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त गंगा तट, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली और गंगा तटीय इलाकों, पुरानी जी टी रोड, दशाश्वमेध रोड़ होते हुए महाप्राण निराला प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली सम्पन्न हुई। अंत में आचार्य कौशल किशोर मिश्र जिला संयोजक योगा ने ब्रह्मनाद, अट्टहास, सूक्ष्म व्यायाम कराया और लोगों को योगासन हेतु जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *