आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के पलिया गांव में मंगलवार को ट्रांसफार्मर के पास टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर मां बेटे की मौत हो गयी।दुखद घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोनों मां और बेटे का बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों ने सुपुर्दे खाक कर दिया । मंगलवार सुबह 10 बजे गांव के ट्रांसफार्मर से 50 मिटर दूर जमीन पर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से शाबिर 26 वर्ष पुत्र बेचन खान की मौत हो गयी। बेटे को बचाने में मां की भी बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गयी। शाबिर किसी काम से खेत में गया था।

वहां टांसफार्मर से आया हुआ तार टुट कर गिरा पड़ा था। शाबिर उसकी चपेट में आ गया। शाबिर जब वापस नहीं आया तो शाबिर की मां अखतरून बेटे को देखने मौके पर ग‌ई थी। उनकी भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। शाबिर माता-पिता का इकलौती संतान था। ग्रामीणों का कहना है कल ही बिजली विभाग को तार के टूटने की सूचना दी गयी थी। लेकिन आज सुबह तक कोई नहीं आया।

विभाग की उदासीनता से दो लोगों की जान चली गयी। जिसे लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा है । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह का कहना है कि नायब तहसीलदार सुशील कुमार भारती को मौके पर भेजा गया था ।हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हुई है । इसलिए कोई अहैतुक सहायता राशि की व्यवस्था नहीं बनती है । वही परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये मां और बेटे के शव को दफन कर दिया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *