फर्रुखाबाद। गंगा की बाढ़ में चार छात्राएं डूब गई । गंगा में डूबने से एक छात्रा मोनी की मौत हो गई, जबकि तीन छात्राओं को आसपास के लोगों ने बचा लिया है। छात्रा की मौत होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मोनी थाना कंपिल के ग्राम सबितापुर निवासी रामब्रज लोधे राजपूत की 14 वर्षीय पुत्री थी। वह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल मैं कक्षा 6 में पढ़ती थी। बतातै हैं कि मोनी दोपहर गांव की तीन सहेलियों के साथ खेतों में चारा काटने गई थी।

इस दौरान सहेलियां खेत के किनारे लगे कटीले तार में उलझ गयी। तारों से बचने के लिए जब सहेलियां आगे बढ़ने से गहराई में चले जाने के कारण डूबने लगी। तो किशोरियां जोर जोर से चिल्लाने लगी । उनकी आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर पहुंच गए।

जिन्होंने तीन सहेलियों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाल लिया गया है,लेकिन गहराई में डूब जाने के कारण मोनी को काफी देर बाद ढूंढने पर निकाला गया तब तक मोनी की मौत हो गई थी।उप निरीक्षक कल्पेश चौबे ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा है। गंगा के किनारे बाढ़ के पानी में डूबने से लोगों की मौत हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *