प्रयागराज। वार्ड 89, दारागंज बक्सी खुर्द के ऐतिहासिक बक्शी त्रिमुहानी चौराहे पर भाजपा पार्षद श्रीमती अनुपमा तीर्थराज पांडे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि जस्टिस जनार्दन सिंह थे। सर्वप्रथम चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से किया गया। तत्पश्चात पार्षद के द्वारा झंडारोहण किया गया। मुख्य अतिथि जस्टिस जनार्दन सिंह ने वर्तमान परिस्थिति में देश विरोधी शक्तियों के प्रति नागरिकों को सावधान किया और शायरी सुनाई।
उक्त अवसर पर दारागंज रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौड़, संरक्षक राजेंद्र पालीवाल के द्वारा सभी को मिलजुलकर क्षेत्र के विकास के लिए आवाहन किया गया। सत्यनारायण पाठक, डॉक्टर संजय पांडे, संपी गौड़ ,आशुतोष पालीवाल ,रॉबिन पालीवाल, संजय पाठक ,विजय शंकर पांडे, दिलीप मिश्रा, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, मिथिलेश निषाद, पवन यादव, पूनम पांडे, सुजाता पांडे, अनु निषाद, सूरज, नरेश गुप्ता, आदि सैकड़ों वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।
पार्षद अनुपम तीर्थराज पाण्डेय ने उक्त अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा वा मेरी माटी मेरा देश आदि आयोजन को सफल बनाने की अपील की। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया के द्वारा आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यापित किया किया गया। और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।