अमेठी । जनपद अंतर्गत विकासखंड जामो की ग्राम सभा हरगांव की बेटी डाॅ. शिवांगी पाण्डेय ने एम्स से एमबीबीएस करने के पश्चात एमएस की परीक्षा गांधी मेडिकल कॉलेज,भोपाल से उत्तीर्ण कर जनरल सर्जन बनकर जनपद का मान बढ़ाया है। जैसे ही क्षेत्र लोगों को इस बात की जानकारी हुई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

डाॅ. शिवांगी के पिता महंत सिद्धा शरण दास धाम बाबा सिद्धादास हरगांव, वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव, सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग के पद पर कार्यरत हैं।शिवांगी की इस उपल्ब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। गांव वाले व रिश्तेदार शिवांगी के पर बधाई देने के लिए पहुंच रहे है। गांव में एक जनरल सर्जन हो जाने से लोगों की उम्मीद जगी है कि कोई बीमार पड़ेगा तो उसे बेहतर उपचार मिल सकेगा।

शिवांगी के पिताजी से फोन पर बात किया और यह जानने का प्रयास किया कि इस उपलब्धि पर आप कुछ कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है बिटियां की मेहनत और बाबा सिद्धादास की कृपा से ही हो रहा है शिवांगी का बचपन से ही मन था कि वह अपनी मेहनत पर जनरल सर्जन बने और बाबा सिद्धादास की कृपा से उसकी इच्छा पूर्ण हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *