राकेश वर्मा, अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य भी देखा और विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने बड़े ध्यान से पूरे काम को देखा
सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर अयोध्या में रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद वो यहां से सीधा श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने वहां भगवान राम की पूजा अर्चना की। यहां से रामजन्मभूमि के लिए परिसर के लिए उनका काफिला रवाना हो गया। राम मंदिर के निर्माण में लगे अधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण कार्य की एक-एक बारीकी से रुबरू कराया, सीएम योगी ने भी बड़े ध्यान से पूरे काम को देखा।
कब तक होगी राम की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बन जाएगा। जनवरी में मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है