आजमगढ़ । दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में मेरी माटी मेरा देश और घर घर झंडा फहराने को लेकर शपथ दिलाया गया । इस दौरान पौधरोपण करने और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया । प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा पीजी कालेज के छात्र छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश के तहत शपथ दिलाई गई । इसके बाद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया ।

प्राचार्य डॉ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश का कार्यक्रम आज पूरे देश मे चलाया जा रहा है । जिस देश मे माटी की देश के लिए सौभाग्य की बात है । आज के समय मे पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी हो गया है । सभी छात्र छात्राएं अधिक पौधरोपण करते हुए पौधों को संरक्षित करे । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्र छात्राओं के द्वारा दुर्घटनाओ से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया । डॉ आरके उपाध्याय ,डॉ आरएस एन त्रिपाठी ,अनुराधा सिंह ,सिद्धार्थ सिंह ,डॉ प्रतिमा सिंह , नितेश दुबे , निदेशक राम चन्दर मिश्र , प्रद्युम्न मिश्र आदि लोग रहे । प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *