लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में एक युवक ने चौकी के अंदर बैठकर बकायदा रील बनाई। इसके बाद उसे फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चौकी पर तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया गया और युवक का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना हजरतगंज क्षेत्र में स्थित सुल्तानगंज चौकी में बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचा युवक खाली चौकी में दरोगा का कैप पहनकर रील बना लिया। इसके बाद फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद रील बनाने वाले युवक जिसका नाम शिवा चौरसिया है उसका 151 में चालान कर दिया गया।
साथ ही जानकारी करने पर पता चला कि शिवा जिस समय रील बना रहा था उस समय चौकी पर सिपाही अंकुर दुबे तैनात था। शिवा सिपाही का परिचित निकला। इस पूरे मामले में सिपाही की लापरवाही उजागर होने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच एसीपी हजरतगंज को दी गई है। सिपाही अंकुर पर पहले भी कई आरोप लगे हैं। इसकी भी जांच कराई जा रही है।