रायबरेली । जब गांव के तीन परिवारों के पांच बच्चो की एक साथ अर्थियां उठी तो पूरा गांव रो पड़ा।गांव की हर आंख छलक पड़ी। पूरे गांव ने नम आंखों से इन मासूमों को विदा किया।इस हादसे में जहां संजू दोनो संताने बेटा और बेटी काल के गाल में समा गए। वहीं विक्रम ने अपनी दो बेटियां खोई तो जीतू की एक बेटी इस हादसे का शिकार हो गई। नाले के तालाबी रुप की जद में आए पांच मासूम की मौत ने बासी रिहायक के मंगता डेरा गांव को झकझोर कर रख दिया। ग्रामीण स्तब्ध है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पांचों मासूमो की एक साथ अर्थी उठी।जहां ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

तालाब में डूबकर पांच बच्चों की हो गई थी मौत

गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासी रिहायक का मंगता डेरा गांव जहां लगभग 80-90 घरों की बस्ती है। इस छोटे से गांव में शनिवार को घटित बड़ी घटना में गांव के रहने वाली बालिका रीतू उम्र 8 वर्ष, सोनम उम्र 10 वर्ष, वैशाली उम्र 12 वर्ष, रूपाली उम्र 9 वर्ष व अमित उम्र 8 वर्ष तथा संदिका पुत्री मान सिंह , खुशी पुत्री मोनू विशेष पुत्र दिनेश शनिवार को करीब 11 बजे गांव के पास स्थित एक नाले में जो मिट्टी काटने से छोटे तालाब का रूप ले चुका था उसमे में एक साथ नहाने गए हुए थे। नहाते समय सभी बच्चे तालाब के अंदर गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण बच्चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बच्ची सोनिका जो अपने बकरे को चराने गई थी। उसने रस्सी डाल कर तीनों को निकाला और बाकी बच्चो के पानी डूबने की सूचना गांव वालो को दी।

लोगों ने तालाब में कूदकर तीन बच्चों काे सकुशल निकला था

लोगों ने कूदकर बाकी बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक रितु, सोनम , बैशाली , रूपाली और अमित उर्फ विक्की की मौत हो चुकी थी। जबकि संदिका ,खुशी और विशेष की सांसे चल रही थी। तीनों को दीनशाह गौरा सीएचसी अधीक्षक ज्ञान सिंह सिसौदिया की टीम ने सभी का परीक्षण किया जब इन को राहत मिल गई तो वह टीम बाहर गई।गांव में एक साथ पांच अलग-अलग परिवारों के बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया था।एक छोटे से गांव में घटी बड़ी घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। गांव में गमगीन माहौल में सभी को अंतिम विदाई दी गई।जब पांचों बच्चों की एक साथ अर्थी उठी तो आंखें नम हो गई। मां और अन्य रिश्तेदारों सहित पूरा गांव रो पड़ा।

शोकाकुल परिवार से मिले जनप्रतिनिधि

ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय के राज्य से बाहर होने पर उनके निर्देश पर उनके प्रतिनिधि पंकज सिंह, सपा ब्लाक अध्यक्ष अशोक मिश्र के साथ मृतक बच्चों के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही सहायता राशि प्रदान की। सहकारी बैंक के चेयरमैन विवेक विक्रम सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना भी किया और इस घटना को अत्यंत दुखद जताया। तीन बच्चो की जान बचाने वाली सोनिका को 2100 रुपए की आर्थिक प्रोत्साहन भी दिया और पीड़ित परिवार अन्य मदद का भरोसा भी दिलाया।इसके बाद ब्लाक प्रमुख सरिता मौर्य भी मृतक के परिजनों से मिली और मदद का आश्वासन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *