प्रयागराज । उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की बेटी खुशबू खन्ना ने जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय दिल्ली में आर्किटेक्चर की पढ़ाई में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। रविवार 23 जुलाई को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड प्रयागराज की खुशबू खन्ना को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। खुशबू खन्ना की शुरुआती शिक्षा जीएचएस से हुई है। आगे की पढ़ाई जामिया मिल्लिया विवि दिल्ली से हुई है। उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई में विवि में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया है।खुशबू प्रयागराज की वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी की चौक महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती शिखा खन्ना की बेटी है।
खुशबू ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई में प्राप्त किया है सर्वोच्च अंक
खुशबू वर्तमान समय में सोनीपत में जिंदल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। ख़ुशबू के भाई प्रखर खन्ना सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है। खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता शिखा खन्ना को दिया है। शिखा खन्ना का कहना है कि बच्चों को उनके परिश्रम का फल ईश्वर दें रहा है और वह आगे बढ़ रहे हैं। खुशबू खन्ना की सफलता पर किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज, उप्र वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि , गुरूकुल मांटेसरी विधालय फाफामऊ की प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा, विधावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इण्टर कालेज हण्डिया,समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा,शिक्षक नेता डा ज्ञानप्रकाश सिंह, अक्षय सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया है।