लखनऊ । एसटीएफ अधिकारी बनकर व स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से एसटीएफ लिखकर व अवैध असलहा दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले दो अभियुक्त को गांधी उघान के सामने निकट रामपुर गार्डन बरेली गिरफ्तार किया है। साथ ही फर्जी पिस्टल, अवैध कारतूस 315 बोर व एसटीएफ लिखी स्कार्पियो गाड़ी बरामद। पूछताछ में एक ने अपना नाम हिमांशु शर्मा पुत्र सर्वदमन शर्मान निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज बरेली, दूसरे का नाम शिवम शर्मा पुत्र स्व. राकेश शर्मा निवासी मो. गंज कुरैशियान थाना आंवला बरेली है।
बरेली के रामपुर गार्डन के निकट से किया गिरफ्तार
कई दिनों से एसटीएफ यूपी के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियों पर एसटीएफ लिखकर व एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली के नेतृत्व में मु.आ. गिरिजेष पोसवाल, शिवओम पाठक, संदीप कुमार, नितिन, कुलदीप, आ. कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की गई।
स्कार्पियों पर एसटीएफ का स्टीकर लगवाये थे
22 जुलाई को रामपुर गार्डन के निकट गांधी उघान के सामने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी में वॉशरमैन है । किन्तु वह खुद को आर्मी में जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी मे आकर यहां घूमता है। अपने भाई के जेसीओ की वर्दी में फोटो एवं वीडियो हम अपने मोबाइल में रखते है तथा लोगों को धौस दिखाकर व अपने को एसटीएफ बनकर उनसे ठगी करने के लिये यूपी 32 नम्बर की स्कार्पियों खरीदी।
प्लास्टिक की पिस्टल दिखाकर लोगों से करते थे वसूली
इस गाड़ी पर हमने आगे व पीछे एसटीएफ लिखवाया तथा हम लोगों नकली पिस्टल लगाकर स्कार्पियों गाड़ी से घूमते है तथा मौका मिलने पर लोगों से ठगी कर लेते है। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो हम अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। आज हम लोग गांधी उद्यान पर दो-तीन लोगों से ठगी के लिये आये थे। अब तक हम लोग काफी लोगों को एसटीएफ का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद बरेली में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना कोतवाली जनपद बरेली द्वारा की जायेगी।