लखनऊ । पुलिस आयुक्त एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में बुधवार को कमिश्नरेट यातायात पुलिस द्वारा कुल 1394 वाहनों का ई-चालान किया गया। साथ की कई को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। प्रवर्तन टीमों द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत बिना हेलमेट, तीन सवारी, रांग साइड, बिना सीट बेल्ट, नो-पार्किग, रेड लाइट क्रास, ओवर स्पीड आदि के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार को यातायात पुलिस की तरफ से , दो पहिया वाहन में हेलमेट न धारण करने वालों के विरूद्ध चालान – 404, तीन सवारी में चालान – 14, चार पहिया में सीट बेल्ट में चालान- 48, बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने में चालान- 39, बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के वाहन में चालान- 15, अन्य अफेन्स में चालान- 82, रांग साइड में चालान- 52, नो-पार्किंग में चालान- 241 का किया गया। इस प्रकार से कुल मिलाकर 394 वाहनों का ई-चालान किया गया। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।