लखनऊ। राजधानी लखनऊ में राहगीरों, बुजुर्गो व महिलाओं से लूट व स्नैचिंग करने वाले तीन लुटेरे को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कराकर उसके पास से लूटी पांच चेन, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह सफलता थाना गोमतीनगर, थाना गोमतीनगर विस्तार व क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त टीम के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया है। इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि यह लुटेरे मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते थे, साथ ही हमेशा मास्क लगाकर चलते थे।

शांतिनगर सरोजनीनगर में रहकर घटना को देते थे अंजाम

पुलिस उप आयुक्त पूर्वी  हृदेश कुमार व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी  सय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर  स्वाति चौधरी ने संयुक्त रूप से घटना का खुलासा किया। बताया कि लखनऊ में लूट व चेन स्नैचिंग करने वाला लुटेरा  राहुल रावत उर्फ टाइगर पुत्र गजोधर निवासी बस्तौली आम्रपाली निकट वरदानी इण्टर कालेज बी ब्लाक इन्दिरानगर थाना गाजीपुर हालपता शान्ति नगर थाना सरोजनीनगर  उम्र 29 वर्ष , ध्रुबा बैरागी उर्फ डाक्टर पुत्र महाराज बैरागी निवासी ग्राम छतिया थाना बमनगोला जनपद मालदा पश्चिम बंगाल हालपता शान्ति नगर थाना सरोजनी नगर  उम्र 27 वर्ष , अंश कश्यप पुत्र वीरेन्द्र कश्यप निवासी शान्ति नगर निकट सेंट थामस स्कूल थाना सरोजनीनगर वर्ष मूलपता- ग्राम पक्खरपुर थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

पहले करते थे रेकी फिर करते से चेन स्नैचिंग

अभियुक्त राहुल रावत द्वारा साथी बदल-बदल कर गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, पीजीआई, आशियाना क्षेत्र के आस पास के कालोनियो में हेलमेट व मास्क लगाकर, आभूषण पहन कर जाने वाले महिलाओं की रेकी करता था तथा जब महिलाएं सुनसान स्थानों की तरफ जाती है तब अपने साथियों को बुलाकर चेन स्नैचिंग कर लेते थे। अपराध के लिए घटनास्थल पर गाड़ियों की नम्बर प्लेट खोलकर निकाल देते है तथा बिना नम्बर प्लेट के मोटर साइकिल का प्रयोग करते हुए स्नैचिंग की घटना के बाद नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। जिस कारण पकड़ में नहीं आते है और अपनी पहचान छिपाये रखते है।

इनके द्वारा इन क्षेत्रों की गई थी वारदात

इनके द्वारा थाना गोमतीनगर क्षेत्र में 10 मई को अभियुक्तों द्वारा विराटमार्केट गोमतीनगर लखनऊ से  शीलम सिंह पत्नी  समर सिंह निवासी  विराटमार्केट गोमतीनगर के गले का चेन पीछे से खींच कर भाग गये थे । एक जुलाई  को  शालिनी सिंह निवासिनी  विरामखण्ड 5 गोमतीनगर  शाम पांच बजे मोहल्ले में सुन्दर पाठ के लिए  निकली थी कि अभियुक्तों द्वारा पीछे से आकर पीड़िता के गले से चेन स्नैचिंग की गयी । अप्रैल के महीने रात के समय में ग्वारी पुल पर एक व्यक्ति से 15,000 रूपये व यह मोबाइल स्नैचिंग की गयी। एक महीने पहले भरवारा क्रासिंग से आगे खरगापुर में एक महिला से चेन स्नैचिंग की गयी। इन सभी मामलों मुकदमा  दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई थी। टीम लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और लोकेशन के आधार पर इनकी तलाश कर रही थी।

राह चलती महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना

अभियुक्तों द्वारा बाइक द्वारा बिना नम्बर प्लेट लगाये क्षेत्र में घूम-घूम कर थाना क्षेत्र गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, पीजीआई, आशियाना क्षेत्रों में राह चलते महिलाओं से मोबाइल व चैन स्नैचिंग किया गया है। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर मोबाइल व चेन स्नैचिंग के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त राहुल रावत उर्फ टाइगर के पास से दो अदद पीली धातु की चेन व एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो, ध्रुबा बैरागी उर्फ डाक्टर के पास दो चेन पीली धातु, अंश कश्यप के पास से एक चेन पीली धातु व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद हुआ। अभियुक्त राहुल रावत का पूर्व में भी लूट/ स्नैचिंग से सम्बन्धित आपराधिक इतिहास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *