लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इन्दिरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत व लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुये व तीन अन्य बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर घटना का किया गया सफल अनावरण। साथ ही इनके पास से चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
ई रिक्शा चलाने व फल बेचने के साथ-साथ करने लगे बाइक चोरी का धंधा
पूछताछ में बताया कि लखनऊ व आसपास के जनपदों से दो पहिया वाहनों को चाभी का प्रयोग कर वाहनों को चोरी कर उन पर कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नेपाल प्रान्त में चोरी के वाहन खरीदने वालों से सम्पर्क स्थापित करते हुए चोरी के वाहनों को अभ्यस्त रूप से बिक्री कर धनोपार्जन करते थे। जानकारी करने पर पता चला कि इसमें दो ई रिक्शा चलाते थे और एक ठेला पर फल बेचने का काम करता था।
इंदिरा नगर पुलिस ने तीन तीन शातिर को किया गिरफ्तार
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सोमवार को इन्दिरानगर पुलिस टीम, क्राइम टीम उत्तरी बादशाहखेड़ा नहर के पास मौजूद थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय दो पहिया वाहन चोरों का गैंग चोरी के वाहनों के साथ नौबस्ता पुलिया से नहर पटरी होते हुए इसी तरफ आ रहे हैं । जिनके पास चोरी की और भी दो पहिया वाहन हैं । जिनको इन लोगों ने कहीं छुपा कर रखा है। जिसे कहीं बेचने की फिराक में हैं । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह पुलिस टीम बताये गये स्थान की तरफ गये जहां कुछ देर बाद तीन मोटर साइकिल नौबस्ता पुलिया से नहर पटरी पर आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने इनके कब्जे से 22 मोटरसाइकिल किया बरामद
जिन पर प्रत्येक मोटर साइकिल पर दो दो व्यक्ति बैठे थे। जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पास आते ही हम पुलिसजन द्वारा आती हुई मोटर साइकलों को जैसे ही रोकने का इशारा किया तो तीनों मोटरसाइकल सवारों द्वारा मुड़कर भागने का प्रयास करते ही हम पुलिसजन द्वारा तत्परता से घेरघारकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम विशाल उर्फ बड़ा बऊआ पुत्र राम लाल उम्र 24 वर्ष निवासी मुंशीपुरवा गांव थाना इन्दिरानगर ,आसिफ पुत्र मो. रईस उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झझड थाना बिसवा सीतापुर हाल पता पीली बिल्डिंग के पीछे अम्बेडकर चौराहा थाना इन्दिरानगर, कुशाल पुत्र दिलीप उम्र 22 वर्ष मूल निवासी ग्राम दुकुलिया थाना मसौली जनपद बाराबंकी हाल पता- आदर्श कॉलोनी निकट तकरोही अस्पताल थाना इन्दिरा नगर बताया तथा अन्य तीन बाल अपचारी है।
कूटरचित फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने का करते थे काम
इनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना जनपद से जानकारी की जा रही है। इसमें विशाल उर्फ बड़ा बऊआ इंदिरा नगर का निवासी है और बैटरी का ई रिक्शा चलाता है। दूसरा भी आसिफ भी बैटरी का रिक्शा चलाता है। तीसरा अभियुक्त फल का ठेला लगाता था। इसके साथ ही यह लोग आपस में मिलकर बाइक चोरी करते थे। इसके बाद उसका नंबर प्लेट बदलकर अपने परिचितों अथवा नेपाल को ले जाकर बेच देते थे।