बिजनौर। देशभर में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। सबी नदिया उफान पर हैं, जिसके कारण आए दिन हादसों की खबर आ रही है। इधर बिजनौर की कोटावाली नदी के निकट के मार्ग गुजर रही यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस नदी की भीषण जलधारा की चपेट में आ गई।

थाना मंडावली के तहत कोटावली नदी के पास मार्ग पर नदी की जलधारा का जलभराव था। ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए इसे मामूली जलभराव समझ यहां से बस को आगे ले जाना शुरू किया। आगे नदी की जलधारा का विकराल रूप था और बस इसके बीच में फंस गई। जलधारा में बस फंसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। कुछ यात्री किसी तरह बस से निकल गए। बाकी जान बचाने के लिए बस की छत पर आकर खड़े हो गए।

नदी के बीच में बस के फंसे होने की सूचना मिलते ही भारी प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। क्रेन को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस घटना में किसी के जनहानि की सूचना नहीं है। बस की छत पर खड़े यात्रियों को क्रेन से निकाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *