भदोही । जनपद के शिवालयों में सावन मास के तेरस के दिन शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। शहर से ग्रामीणों क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विधि विधान से जलाभिषेक किया। इस दौरान बेलपत्र,फूल – माला, फल,दूध,धतुरा,बेर,भांग आदि चढ़ाकर ईश्वर से इच्छित मनोकामना पूरी करने की मन्नतें की गई।कालीन नगरी के सेमराधनाथ धाम, हरिहरनाथ मंदिर, तिलेश्वनाथ मंदिर, गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम, बाबा कबूतरनाथ मंदिर, श्रीराम – जानकी मंदिर,हनुमानबाग मंदिर रेलवे फाटक स्थित श्रीराम मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित महादेव मंदिर, शहर के भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरे दिन मत्था टेका।

इस दौरान हर हर महादेव,ऊं नमः शिवाय,हर हर ,बम बम, के जयघोष से जनपद का मौहाल भक्तिमय हो उठा। उधर, सीतामढ़ी, ,चौरी, औराई, मोढ़, अभोली, महजूदा जंगीगंज स्थानीय क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या महिलाओं की रही। विधिवत आरती हुई और जयकारों के साथ ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं नीलकंठ की आराधना की। इस प्रकार से दिन भी जलाभिषेक करने वालों की शिवमंदिरों में आवाजाही लगी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *