लखनऊ । प्रदेश पुलिस में जल्द होने वाली 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई रियायत दिए जाने की उम्मीद नहीं है। भर्ती बोर्ड के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी संभावना से इंकार कर दिया है। दरअसल सिपाही सीधी भर्ती की कवायद करीब चार साल से हो रही है। इस दौरान पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से आयु सीमा में रियायत देने की अपील अभ्यर्थी कर रहे हैं।
बताते चलें कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसी माह प्रदेश पुलिस में 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी करने जा रहा है। भर्ती बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक हालिया भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है। इससे पहले कोरोना काल की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में विलंब के बाद अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग कर चुके हैं। भर्ती में हो रहे विलंब की वजह से अब इनकी तादाद बढ़ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक नई भर्तियों में 18 से 23 वर्ष की आयुसीमा को बरकरार रखा जाएगा। केवल ओबीसी और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।