DJLOeAFBʪFe CX´FZÔýi A¦Fi½FF»FÜ ªFF¦FS¯F

लखनऊ । संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मोहर्रम 20 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। मोहर्रम के दौरान परम्परागत जुलूस निकाले जायेंगे तथा मजलिसों व जलसों का आयोजन किया जायेगा, जिन पर लखनऊ पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। जुलूस परम्परागत रूट से ही गुजरेंगे। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित किये गये हैं।

पुलिस के साथ 11 कंपनी पीएसी व दो कंपनी आरएएफ की तैनाती

मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न के लिए छह पुलिस उपायुक्त, 18 अपर पुलिस उपायुक्त, 53 सहायक पुलिस आयुक्त, 132 निरीक्षक, 677 उपनिरीक्षक, 49 महिला उपनिरीक्षक, 1972 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 439 महिला कान्स्टेबल, 656 होमगार्ड, 17 कम्पनी पीएसी, 02 कम्पनी आरएएफ, 01 टीम एटीएस कमांडो, 79 पीआरवी (चार पहिया) व 80 पीआरवी (दो पहिया) की तैनाती की जा रही है। उपरोक्त ड्यूटी के लिए उ.प्र. पुलिस मुख्यालय द्वारा 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 40 निरीक्षक, 175 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 596 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 500 ट्रेनी उपनिरीक्षक, 11 कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी आरएएफ तथा एक टीम एटीएस कमांडो टीम भी उपलब्ध कराये गये हैं, इन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।

जुलूसों एवं कार्यक्रमों की पांच ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी

जेसीपी ला ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में 49 जोन व 106 सेक्टर्स बनाये गये हैं तथा 116 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये हैं। संवेदनशील क्षेत्रों व  हॉटस्पॉट में एन्टी सेबोटॉज चेक, एक्सेस कंट्रोल, क्लस्टर मोबाइल तथा 89 क्यूआरटी तथा डॉयल-112 के वाहनों द्वारा निरन्तर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जायेगी तथा जुलूसों एवं कार्यक्रमों की पांच ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी। इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित संवेदनशील स्थानों व चौराहों की निगरानी व वीडियोग्राफी टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जायेगी। संवेदनशील स्थानों व हॉटस्पॉट व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी बल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में रूट मार्च व फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा दंगा नियन्त्रण योजना का भी पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।

प्रतिकूल पोस्ट व प्रतिक्रिया पर तत्काल की जाएगी कार्रवाई

इस दौरान अभिसूचना तन्त्र सक्रिय रहेगा तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि पर तकनीकी टीमों (सर्विलांस सेल) द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी। उपद्रवी एवं शरारती तत्व द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रतिकूल पोस्ट व प्रतिक्रिया पर तत्काल विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। मोहर्रम के दृष्टिगत थाना स्तर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर अंजुमन, धर्मगुरुओं, शान्ति सुरक्षा समितियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों की गोष्ठियां कर ली गयी हैं। लखनऊ पुलिस मोहर्रम को पूर्ण गरिमा व अपेक्षित अनुशासन के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

मोहर्रम के अवसर पर जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिमी व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा पश्चिमी जोन क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च व सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश। इस दौरान लोगों से शांति पूर्वक से मोहर्रम में जुलूस निकालने की अपील की गई। जुलूस के रास्ते में कहा क्या कमियां है उसे देखने के बाद तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *