भदोही।बारिश के मौसम में मानों सब्जियों के दाम में आग लग गई है। रसोई का खर्च कैसे चले यह चिंता गृहणियों को सताए जा रही है। सब्जी मंडी में पहुंचे लोग सब्जियों का दाम सुनते ही चकरा जा रहें हैं। भोजन की थाली से दाव व सलाद पहले ही गायब था। अब सब्जी व चटनी पर भी संकट मंडराने लगा है। भोजन में स्वाद बढ़ाने वाले सब्जी व चटनी का दाम इतना बढ़ जाएगा। महिलाएं सपने में भी नहीं सोची थी। ग्रामीणों अंचलों की दुकानों से मानों टमाटर और अदरक गायब से हो गई है। इन दिनों कुछ ऐसी सब्जियां हो गई है जो आम आदमी की थाली से पूरी तरह गायब हो गई है।
दुकान पर बैठे सब्जी विक्रेता भी ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। टमाटर इतना लाल हो गया है कि दो सौ रुपए से भी ज्यादा महंगें दाम पर बेचा जा रहा है। मिर्चा इतना तीखा हो हुआ है कि 120 रुपया प्रति किलो हो गया। चटनी का जायका बढ़ाने वाला अदरक ने तो हर रिकार्ड तोड़ दी है क्योंकि यह तीन सौ रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। इसी तरह लहसुन 140 रुपए,करेला 80 रुपए नेनुआ 40, प्याज 25 से 30 रुपए व आलू बीस रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही हैं।