लखनऊ । अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स का कारोबार करने वाले चार व्यक्ति गिरफ्तार करने के साथ-साथ नकद छह लाख सत्तावन हजार रूपये, छह मोबाइल फोन, दो घड़ी, एक कार बरामद किया है। यह कार्यवाही एसटीएफ यूपी द्वारा की गई है। एटीएफ ने तरून पुत्र सुशील कुमार अवस्थी निवासी मोती महल स्वीट हाउस के पास तेज कुमार प्लाजा थाना हजरतगंज , पंकज सोनकर पुत्र प्रदीप सोनकर निवासी कैसरबाग कोतवाली के पीछे थाना कोतवाली कैसरबाग , अजमल हुसैन पुत्र गुलाम रसूल निवासी विजयखण्ड ग्राम उजरियांव थाना गोमतीनगर , स्वास्तिका पुत्री बीर बहादुर निवासी मनकामेश्वर मंदिर के पीछे थाना हसनगंज को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इन चारों को एसवीजी गेस्ट इन थाना गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है।

गोमतीनगर के एसवीजी गेस्ट इन के पास से दबोचा

विगत काफी दिनों से एसटीएफ उप्र को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तराष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो व कुछ फोटो वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो में 16 जून पड़ा हुआ था। वीडियो में कुछ लड़के व एक लड़की किसी रूम में बैठकर नोटो की गिनती कर रहे हैं तथा नजदीक में ही शराब की बोतले व हुक्का रखा हुआ है। जिसके संबंध में एसटीएफ टीम द्वारा सूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। 22 जुलाई को उक्त वायरल वीडियो की जमीनी जानकारी के लिए एसटीएफ से निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा उनि. सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज मिश्रा, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार एवं आरक्षी प्रदीप चौधरी की एक टीम अम्बेडकर पार्क चौराहे के पास मौजूद थे।

विश्वसनीय सूत्र से ज्ञात हआ कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में हुक्का पीते हुये जो लड़का एवं नोटो की गिनती करती हुई लड़की दिखाई दे रहे है वह दोनों अपने कुछ साथियों के साथ ‘‘एसवीजी गेस्ट इन’’ होटल में रूके हुये हैं। यह लोग नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त भी करते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर को अवगत कराते हुये थाना गोमतीनगर से उनि. हरिनाथ सिंह, महिला आरक्षी सोनम कुमारी को साथ लेकर एसटीएफ टीम द्वारा एसवीजी गेस्ट इन होटल से उपरोक्त चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफ ने छह लाख सत्तावन हजार व एक कार किया बरामद

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का दोस्त आर्यन मोबाइल फोन के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। इस काम में हम लोग भी उसका साथ देते है। 16 जुलाई को आर्यन व लकी ने होटल राजधानी में कमरा नं0-104 बुक कराया था और हम लोगों को भी होटल में बुलाया था, जिस पर हम लोग राजधानी होटल गये और वहां पर आर्यन व लकी द्वारा इस अवैध कारोबार से लाये गये पैसों की गिनती एवं हुक्का/शराब की पार्टी कर रहे थे, उसी समय वीडियो बनाया गया था।

जिसे आर्यन ने इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आर्यन ने सात लाख रूपये एवं मोबाइल फोन हम लोगों को देकर कहा कि तुम लोग कहीं बाहर चले जाओ और इसी पैसे से ठहरने व खाने-पीने में खर्च करना। जब मैं बतांऊगा तब हिसाब-किताब कर बचा हुआ पैसा लेकर वापस आ जाना। तभी से हम लोग इन्हीं पैसों से (बरामद) जगह बदल-बदलकर इधर-ऊधर छिपकर रहते है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोमतीनगर में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *