गोरखपुर। आगामी 7 जुलाई को गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत गोरखपुर पहुंचे डीजीपी विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार एवं स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ दोनों ही जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों के स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
डीजीपी ने कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक
कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए डीजीपी विजय कुमार प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार मंडलायुक्त सभागार में गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व सावन महीना में निकलने वाले बस्ती से कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में इन जिलों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड, कमिश्नर रवि कुमार, एनजी जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, जिलाधिकारी महराजगंज जिला अधिकारी, कुशीनगर जिला अधिकारी, देवरिया एसपी महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी अन्य अधिकारी गोरखपुर बस्ती मंडल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।