लखनऊ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा समस्त अपर जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट व कर्मचारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कलेक्ट्रेट व समस्त तहसीलों में अनाधिकृत व्यक्तियों से कोई कार्य नहीं कराया जाए। उन्होंने कहा की सभी कार्यालयों में जो भी शासकीय कर्मचारी है वह अपने आईडी कार्ड पहन के कार्य करे। साथ ही जो संविदा कार्मिक है या सेवा प्रदाता (आउटसोर्सिंग) के माध्यम से कार्य करने वाले कर्मचारी है उनको भी आईडी कार्ड जारी किए जाए।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जारी किया आदेश
कलेक्ट्रेट व तहसीलों में बिना आईडी कार्ड के किसी भी कर्मचारी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में अनिवार्य रुप से आईडी कार्ड पहनना होगा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए की किसी भी कार्यालय व पटल पर अनाधिकृत व्यक्तियों से कार्य नहीं करवाया जाएगा। यदि यह पाया जाता है कि किसी भी कार्यालय व पटल पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा है या कार्यालय के सरकारी कार्यों में उनकी सहायता किसी भी रूप में ली जा रही है तो संबंधित के विरुद्ध विधिक एवम विभागीय कार्रवाई की जाएगी।