लखनऊ । पहली मोहर्रम जुलूस को लेकर शहर के अंदर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप इस दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बाद यातायात डायवर्जन को जरूर देंख लें अन्यथा फिर आपको भटकना पड़ सकता है। यातायात विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव का रुट चार्ज जारी कर दिया है। साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किये गये है।

इस तरह लागू किया गया है यातायात डायवर्जन

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पहली मोहर्रम पर शिया समुदाय का जुड़े बड़े इमामबाड़े से लेकर घंटाघर होते हुए छोटे इमामबाड़े की तरफ जाएगा। जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सीतापुर से कैसरबाग की तरफ से आने वाला पूरा ट्रैफिक पक्का पुल होकर जाता है लेकिन अब डालीगंज रेलवे क्रांसिंग के ऊपर से चौराह नंबर आठ, आईआईटी चौराहा होते हुए कैसरबाग जाएगा। हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं सकेगें बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

पक्कापुल की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन

कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की और नहीं जा सकेंगे, बल्कि शाहमीना तिराहे से बॉये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें एवं तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे।

चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (समी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगें। नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

सुरक्षा के किये गये हैं कड़े इंतजाम

शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात नया बन्धा पुल पार कर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है।

जाम में फंसने के बाद यहां पर करें फोन

जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *