लखनऊ । प्रचंड गर्मी से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के क‌ई क्षेत्रों में लू का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।गोरखपुर, झांसी और प्रयागराज लू की चपेट में रहे। झांसी और प्रयागराज के अलावा ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से अधिक हो गया है।मुजफ्फरनगर,मेरठ और नजीबाबाद को छोड़ दें तो पारा 40.4 डिग्री से लेकर 44.1 डिग्री तक रिकार्ड किया गया।

येलो अलर्ट पर ये क्षेत्र

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, म‌ऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती , कुशीनगर,आगरा, जालौन, झांसी ललितपुर और आसपास है। इसलिए यहां पर रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बहुत जरूरी हो तभी बाहर धूप में निकले अन्यथा लू लग सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि बाहर निकलते समय खाली पेट न रहे। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें, ताकि लू न लगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *