लखनऊ। अभी तक झमाझम बारिश का क्रम जिले के साथ ही पूर्वांचल के जनपदों में नहीं देखा जा रहा है ‌। जिसकी वजह से गर्मी अभी बरकरार है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दिए हैं। सभी परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी दो जुलाई तक होगी। ऐसे में अब तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे। इस दौरान स्कूलों में बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। ताकि स्कूल खुलने के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बता दें कि वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टी एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 27 जून के बजाय तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे। पहले स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी थी। इसके बाद 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया। इसके बाद एक बार फिर छुट्टी को बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब दो जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। तीन जुलाई को सभी स्कूल खुलेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *