लखनऊ । सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी बिजली चोरी करने से लोग बाज नहीं आ रहे है। इस तरह का कारनामा गरीब नहीं अमीर वर्ग से संबंधित लोगों द्वारा चोरी छिपे किया जा रहा है।मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। मशहूर दही-बड़ा वाला ईशू गुप्ता के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी का तरीका जानकार टीम अवाक रह गई। ईशू गुप्ता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी बिजली चोरी की दर्ज कराई गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसकी के तहत बिजली विभाग की टीम ने राजधानी लखनऊ नरहीं साकेतपल्ली पीपरपुर स्थित बिल्डिंग में ईशू गुप्ता जिनका दही-बड़ा वाला नाम से मशहूर दुकान है। जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई।इनके यहां तीन किलोवॉट का कनेक्शन है। इनके द्वारा बिजली चोरी करने का नायाब तरीका अपनाया गया। सर्विस केवल मीटर से पहले काट करके दूसरा केबल जोड़ दिया गया था।
चोरी पकड़ में न आ सके, इसके लिए केवल की सप्लाई को प्लाई से बनाई गई दीवार के अंदर छिपाकर दिया गया था। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही नरही में डीके सूरी, लोकराम, रामचंद टंडन व अशोक कुमार सिंह को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ भी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।