मिर्जापुर। सिंचाई एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापर्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के उपरान्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए समाज के सभी वर्गों एवं सभी दलों को एकजुट होकर रचनात्मक कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि वाराणसी में मोदी जी ने अस्सी घाट पर झाड़ू उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया।

धरती को स्वस्थ रखें और पेड़ लगाए

स्वतंत्र देव ने कहा कि स्वच्छता अभियान, हर घर शौचालय और हर घर नल से जल के पीछे स्वच्छता का मूल मंत्र है। पर्यटन का उद्योग बढ़ रहा है। वहां लाखों की संख्या में पर्यटक आने लगे है। होटल, नाव दुकानदार सब खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी के बीच प्रकृति ने संदेश दिया है कि जल संचय करें। धरती को स्वस्थ रखें और पेड़ लगाए।प्रकृति की अनदेखी किया गया तो आने वाले समय में एक बोतल पानी की तरह आक्सीजन का एक बोतल पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा। कहा कि इसके लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा।

निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य के बारे में ली जानकारी

पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संचय और पौधरोपण करना होगा। तत्पश्चात मंत्री द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह में नमामि गंगे, सिचाई, बाढ़ नियंत्रण, यूपी प्रोजेक्ट कारपोंरेशन, जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, लाल बहादुर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *