मिर्जापुर। जमालपुर विकास खंड क्षेत्र के पसही गांव निवासी किसान अरविंद गिरी के पुत्र अभिषेक गिरी के सैन्य अधिकारी बनकर मंगलवार को गांव आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। डवक बस स्टैंड पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान दीपक कन्नौजिया एवं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गाजे बाजे की धुन पर मालाओं से लाद दिया।गांव आने पर सबसे पहले तारकेश्वर महादेव मंदिर में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।

अभिषेक ने देश की रक्षा करना अपना लक्ष्य बताया

अभिषेक गिरी की इंटर की परीक्षा वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगांव कर्नाटक से हुई।तीन वर्षीय एनडीए कोर्स खड़कवासला पुणे से कर वर्ष 20-22 में आईएमए देहरादून से ट्रेनिंग पूरी किया।दस जून को पास आउट परेड के बाद मिलिट्री में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। अभिषेक ने देश की रक्षा करना अपना लक्ष्य बताया एवं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शांति देवी एवं पिता को दिया। इस दौरान मनोहर त्रिपाठी, गोरखनाथ गिरी, कौशल्या देवी,महिमा, आर्यन, टुनटुन पांडेय, पुष्पशंकर पांडेय, माया गिरी, मंजू गिरी, पंकज गिरी, मनोज गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *