प्रयागराज। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, प्रगति महिला संगठन और नौजवान भारत सभा के नेतृत्व में युवा लड़कियों, युवाओं और किसानों ने पहलवानों के लिए न्याय की मांग को लेकर आज प्रयागराज के घूरपुर में मार्च निकाला।उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने, जांच रिपोर्ट जारी करने, हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार करने, 3 मई को पहलवानों पर हमला करने वाले अफसरों को सस्पेंड करने और जांच को समयबद्ध ढंग से पूरा करने, सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की।

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

रैली के अंत में स्वीकृत उपरोक्त मांगों का एक ज्ञापन, भारत के राष्ट्रपति को संबोधित, उपस्थित अधिकारियों को सौंपा गया।रैली एक बैठक के बाद शुरू हुई, जिसे विभिन्न नेताओं, चांदनी, अरुण, भीमलाल, राम कैलाश कुशवाहा, राजकुमार पथिक, डॉ आशीष मितल और अन्य ने संबोधित किया। प्रतिभागियों में पार्वती, बिटोला, सोनम, गीता, उर्मिला, स्नेहा सागर, श्रेया, सुरसती, गुड्डी देवी, सुषमा, उषा और अन्य शामिल थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *