भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के निर्देशन व कुशल देखरेख में सातों नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों को हर्षोल्लास के साथ संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण दिलाई गई।उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर आकाश कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद गोपीगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व समस्त सदस्यों को एवं नगर पंचायत ज्ञानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता व समस्त सदस्यों को पद व गोपनीयता सहित संविधान के आदर्शों,सत्यनिष्ठा व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी भदोही कृपाशंकर पांडेय द्वारा नगर पालिका परिषद भदोही की नवनिर्वाचित अध्यक्षा नरगिस व समस्त सभासदों को शपथ दिलाई गई। उप जिलाधिकारी औराई योगेंद्र कुमार साहू द्वारा नगर पंचायत घोसिया के नव निर्वाचित अध्यक्षा बेबी व समस्त सदस्यों को एवं नगर पंचायत खमरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महमूद आलम व समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
अपर उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव द्वारा नगर पंचायत सुरियावा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय चौरसिया व समस्त सदस्यों को एवं नगर पंचायत नईबाजार की नवनिर्वाचित अध्यक्षा निर्मला व समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई गई।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सातों निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण कर औपचारिक पदभार संभालने की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सहयोग व समन्वय के साथ निकायों के विकास में एक नए प्रतिमान स्थापित किये जाने की अपेक्षा किया।
सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों ने प्रशासन व जनता जनार्दन का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए नगरीय निकायों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।सातों निकायों के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, संबंधित अधिशासी अधिकारी,थानाध्यक्ष व जनता जनार्दन उपस्थित रहे।