लखनऊ । डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण, दस चार पहिया वाहन व दो दो पहिया वाहन व अन्य उपकरणों सहित पांच शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से कई गाड़ियों के नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सौ से अधिक गाड़ी चुराकर बेच चुके हैं।
दस चार पहिया वाहन व दो मोटरसाइकिल किया बरामद
प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्र थाना आशियाना द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच वाहन चोर के गिरोह को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर कि निशानदेही पर रमाबाई वीआईपी पार्किंग गेट के पहले गली में रोड के किनारे खड़ी पहली गाड़ी होण्डा सिटी के पास पहुंचे। मोहम्मद सलीम उर्फ फारूख, शिवांश त्रिपाठी, अभिषेक बाजपेई उर्फ सत्यम बाजपेई को पकड़कर चोरी की तीन चार पहिया गाड़ी बरामद की गई।
कई गाड़ियों के नंबर प्लेट व पंद्रह कार की चाभियां बरामद
बरामद गाड़ी होण्डा सिटी की तलाशी से चोरी करने के विभिन्न उपकरण बरामद हुआ तथा पकड़े गये । इनकी निशानदेही पर अभियुक्त अभिनव बाजपेई, सोनू उर्फ वसीम के साथ चोरी की सात चार पहिया व दो दो पहिया वाहन बरामद किये गये तथा स्कार्पियों वाहन की तलाशी से 27 विभिन्न नम्बरों के नम्बर प्लेट तथा 15 कार की चाभियां बरामद हुई। तत्पश्चात सभी अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस तरह घटनाओं को देते थे अंजाम
पकड़े वाहन चारों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से चार पहिया वाहनों की रेकी कर की स्कैनर, प्रोग्रामर पैड व अन्य उपकरणों के माध्यम से गाड़ी को अन्लाककर स्टार्ट कर चोरी करते हैं। फिर चोरी किये गये वाहनों को पैसा लेकर सुल्तान निवासी बागवानी टोला कस्बा लहरपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर, विवेक दीक्षित निवासी पेशावरी, सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर व मुकीम कबाड़ी जनपद मेरठ को बेंच देते हैं। कुलदीप तथा अभिषेक उर्फ सत्यम बाजपेयी चोरी के वाहनों को फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर जायज वाहन में तब्दील करते थे और पुन: बाजार में अच्छे कीमत पर बेच देते थे।
आरटीओ आफिस के माध्यम से कराते थे सारी प्रक्रिया
चोरी की गाड़ियां को बेचने का प्रक्रिया अभियुक्त मोहम्मद सलीम उर्फ फारूख पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ऐरा खमरिया थाना खमरिया जिला लखीमपुर, अभिषेक बाजपेई उर्फ सत्यम बाजपेई पुत्र श्याम किशोर बाजपेई निवासी आलू थोक साण्डे रोड थाना शहर कोतवाली जिला हरदोई द्वारा नीलामी में टोटललास वाहन व एक्सीडेन्टल वाहन को खरीदकर रख लेते थे और उसके कागजात अपने पास रख लेते थे तथा गाड़ियों के वेस्टेज को मुकीम कबाड़ी को बेच देते हैं।
चोरी की गाड़ियों पर एक्सीडेंटल व टोटललास की गाड़ियों के इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर फर्जी तरीके से बदलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जायज वाहन की तरह मार्केट में विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग मार्केट के डीलरों तथा आम व्यक्ति को सही वाहन बताकर बेचते हैं। चूंकि ये वाहन जायज वाहन की तरह होते थे इसीलिए आरटी के माध्यम आसानी से आनरशिप ट्रान्सफर करा देते थे जिसकी प्रक्रिया आरटीओ आफिस के माध्यम से कराते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
मोहम्मद सलीम उर्फ फारूख पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ऐरा खमरिया थाना खमरिया जिला लखीमपुर खीरी उम्र करीब 33 वर्ष, शिवांश त्रिपाठी पुत्र विनय त्रिपाठी निवासी ए83 आवास विकास कालोनी थाना शहर कोतवाली जनपद हरदोई उम्र करीब 23 वर्ष,अभिषेक बाजपेई उर्फ सत्यम बाजपेई पुत्र श्याम किशोर बाजपेई निवासी मनं 716 आलू थोक साण्डी रोड थाना शहर, कोतवाली जिला हरदोई उम्र करीब 20 वर्ष, अभिनव बाजपेई पुत्र श्याम किशोर बाजपेई निवासी मनं 716 आलू थोक साण्डी रोड थाना शहर कोतवाली जिला हरदोई उम्र करीब 24 वर्ष, सोनू उर्फ वसीम पुत्र इरफान निवासी ग्राम जठरा पोस्ट जठरा थाना खमरिया जिला लखीमपुर खीरी उम्र 24 वर्ष है।
इनकी अभी होनी है गिरफ्तारी
इसके अलावा वांछित अभियुक्त में मुकीम कबाड़ी जनपद मेरठ,दीन मोहम्मद निवासी लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली, रिजवान पुत्र शमशाद निवासी श्रीनगर थाना फूलबिहेड जिला लखीमपुर हाल पता अल्लीपुर दिल्ली , कुलदीप सिंह राय निवासी बक्तावर पुर दिल्ली,सुल्तान निवासी बागवानी टोला कस्बा लहरपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर, विवेक दीक्षित पुत्र सुरेश दीक्षित निवासी बाडूजई पेसावरी सदर बाजार कोतवाली सदर जिला शाहजहांपुर है।