लखनऊ । प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त प्रभाव है, इसी वक्त बारिश, तेज हवाओं का दौर जारी है। इस बीच दस डिग्री तक पारा गिर जाने से मौसम खुशनुमा भी बना हुआ है। अभी ये दौर जारी रहने के आसार मौसम विभाग जता रहा है। वहीं राजधानी लखनऊ में सुबह हल्की बारिश होने के बाद दिनभर बादल छाए रहे। जिसकी चलते लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से आ रही नम पछुआ हवाओं का बंगाल की खाड़ी से रही आर्द्र पुरवा हवाओं के साथ समागम होने के कारण अगले दो दिन तक राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।मौसम विभाग ने बताया कि 26 मई को भी बादल छाए रहे सकते हैं। साथ ही गरज-चमक संग बारिश हो सकती है।