लखनऊ । चिनहट थानाक्षेत्र में  एफसीआई अफसर की पत्नी की गला रेतकर बेहरमी से हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के घर की रखवाली करने वाला केयरटेकर निकला जो ढाई साल से उन्हीं के मकान में रह रहा है। पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्यारोपित केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस हत्या कांड में केयरटेकर ने का एक दोस्त भी शामिल है जो लूट के इरादे से घर में घुसा और जब उसमें असफल रहा था वह महिला की हत्या करके भाग निकला। हालांकि केयरटेकर का दोस्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि किरायेदार अमीर बनना चाहता था। इसलिए अपने दोस्त के साथ इस घटना को अंजाम दिया। पहले उन्होंने लूटने का प्लान बनाया। जब महिला अनामिका ने विरोध किया तो उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गए।

अपराध करने का विवरण, इस तरह हुआ खुलासा

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने प्रेसवार्ता में बताया कि 19 मई को समय दोपहर 1.45 बजे लगभग जगपालखेड़ा छोटा भरवारा थाना चिनहट लखनऊ में आदर्श कुमार सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भगवतपुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हालपता जगपालखेड़ा छोटा भरवारा अपनी पत्नी अनामिका सिंह उम्र 36 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति जियो फाइबर एजेन्ट द्वारा हत्या कर दिये जाने की सूचना पर अज्ञात पर मुकमदा पंजीकृत किया गया ।

विवेचना सीसीटीवी के अवलोकन, मोबाइल फोन की काल डिटेल, के परीक्षण, बयानात गवाहान, वादी, मौके पर बरामद आईडी, टोपी, खूना लूद काटन व अन्य सामग्री आदि से ज्ञात हुआ कि मकान मालिक आदर्श सिंह के यहां अर्जुन सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी निवासी ग्राम भौरीगंज थाना परसपुर जनपद गोण्डा लगभग ढाई वर्ष से रखवाली करने के लिये सिर्फ बिजली का बिल देकर दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे मे अपनी पत्नी पूजा सोनी एवं दो बच्चो के साथ रहता है।

काम धंधा न चलने से था परेशान

जांच व पूछताछ में पता चला कि अर्जन सोनी लगभग 7-8 महीने से कोई काम धन्धा न मिलने के कारण अपने मित्र वीरेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गढ़ी थाना इटौजा लखनऊ के साथ 10-15 दिन पहले यह योजना बनाये कि मेरे मकान मालिक आदर्श कुमार सिंह जो एफसीआई में अधिकारी है। काफी पैसे वाले है सुबह दस बजे आफिस चले जाते हैं , उनकी पत्नी अपने दो वर्षीय बच्चे सहीत अकेले रहती है उनके यहां काफी पैसा भी है वीरेन्द्र यादव व अर्जुन सोनी दोनों काफी समय से कोई काम धंधा न चलने के कारण पैसा-रुपये न होने के कारण परेशान थे।

घर में जिओ फाइबर ठीक करने के लिए घर में धुसा

दोनों ने मिलकर उपरोक्त योजना बनाई फिर वीरेन्द्र कुमार यादव को अर्जुन सोनी उपरोक्त ने आदर्श सिंह के जीओ फाइवर कनेक्सन के बारे में बताया। जिसकी जानकारी होने पर वीरेन्द्र यादव उपरोक्त ने एक फर्जी आईडी ओ फाइवर की कहीं से बनवाकर तैयार किया तथा फोन पर मैसेज भेजा व 18 मई को जब वीरेन्द्र कुमार यादव मकान मालिक आदर्श कुमार सिंह के घर से आफिस चले जाने के बाद अर्जुन सोनी से बात करके वादी मुकदमा के घर जिओ फाइवर ठीक करने गया तथा बताया की जिओ फाइवर की मशीन खराब है बदलनी पड़ेगी कल आकर बदलूंगा यही बता कर वापस चला गया।

लूटपाट का विरोध करने पर कर दी हत्या

वीरेन्द्र कुमार यादव रास्ते में आते जाते टोपी मास्क लगाकर अपना चेहरा छुपाने का प्रयास किया तथा 19 मई को वीरेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त व अर्जुन सोनी मजार के पास मिले तथा दोनों योजना के अनुसार पहले अर्जुन सोनी घर जगपालखेड़ा के मकान मे ऊपर दूसरी मंजिल पर जहां रहता है पहुंचा तथा आने जाने वाले पर निगरानी करने लगा तथा वीरेन्द्र यादव जिओ फाइवर एजेन्ट बनकर वादी मुकदमा के घर गया तथा घर के अन्दर जाकर लूटपाट करने का प्रयास करने लगा विरोध करने पर चाकू निकालकर मृतिका अनामिका सिंह को डराने का प्रयास किया ।

केयरटेकर गिरफ्तार, साथी फरार

मृतिका अनामिका सिंह के न डरते हुए साहस के साथ विरोध करने पर लूटपाट में असफल होने पर जान से मारने की नियत से चाकू से कई बार वार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया तथा घर से भाग निकला। अनामिका सिंह को सहारा अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत्त घोषित कर दिया गया। अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार यादव घर से बाहर निकलकर अपने सहयोगी अर्जुन सोनी को फोन कर सतरिख रोड पर मिलने के लिये बुलाया तथा अपना फोन बंद कर गायब हो गया। शनिवार को किरायेदार हत्यारोपी अर्जुन सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सरीक हत्या होना बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *