लखनऊ । यूपी में योगी सरकार किसानों को लेकर गंभीरता पूर्वक कदम उठा रही है। ताकि किसान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद नीति को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत अब यूपी में 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद होगी। इस पर कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है।

खाद्य विभाग, मंडी परिषद, पीसीएफ, यूपी कोऑपरेटिव यूनियन, उपभोक्ता सहकारी संघ, राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम और भारतीय खाद्य निगम के 6 हजार केंद्रों के माध्यम से यह खरीद होगी। फिलहाल प्रदेश में गेहूं खरीद शुरू हो गयी है। किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए पहुंचना शुरू कर दिये हैं।

कुल 60 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यहां बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि, सरकारी क्रय केंद्रों पर अभी गेहूं की आमद काफी कम है। इसलिए सरकार भी गेहूं खरीद करने पर लगातार अधिकारियों पर दबाव बना रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *