भदोही। बैशाख के महीने में सावन -भादों जैसी गरज चमक और रिमझिम बारिश ने लू, तपिश गायब कर दी है।पारा काफी नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल अगले एक सप्ताह तक ग्रीष्म लहर के कोई आसार नहीं।उधर,एक न‌ए पश्चिमी विक्षोभ विकसित होने की वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में आगामी 28 अप्रैल तक बदली – बारिश का सिलसिला जारी सकता है।

एक दिन यानी कल 26 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा

बीच में एक दिन यानी कल 26 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। मगर आज मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी अंचलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि 27 व 28 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्व उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है।

क‌ई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

इन के लिए येलो अलर्ट जारी जारी 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती है। प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, म‌ऊ , बलिया, आजमगढ़, बलिया, लखनऊ, कानुपर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, झांसी, ललितपुर व आसपास।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *