लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गयी है। धीरे-धीरे करके पार्टियां अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। इसी के तहत सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ सहित पांच नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की बुधवार को घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले चरण में 5 नगर निगम, 87 नगर पालिका और 117 नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने जा रही है।

यूपी में भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए

लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेन्द्र निषाद, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर मेयर प्रत्याशी होंगे। राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा सकती है तो उसी तर्ज पर यूपी में भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए। तेलंगाना की तर्ज पर यूपी में भी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले। उन्होंने जातीय जनगणना की मांग भी उठाई। राजभर ने कहा की पार्टी आधी आबादी के लिए लोकसभा, विधानसभा और नौकरियों में आधी सीटें आरक्षित करने की मांग करती है। इसके अलावा स्थानीय सड़क, पानी, बिजली और गृहकर आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव में जाएगी।

सुभासपा में सपा और बसपा के कई नेता हुए शामिल

निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने बसपा और सपा में बड़ी सेंधमारी की है। सुभासपा में बुधवार को सपा और बसपा के कई नेता शामिल हुए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने खुद दोनों पार्टियों से आए हुए नेताओं को सुभासपा में शामिल कराया है। सुभासपा ज्वाइन करने वालों में प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर और वाराणसी से आनंद तिवारी समेत कुछ और नेता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *