लखनऊ । शानिवार की सुबह श्रावस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन वो बेटे हैं जो अपने पिता की मौत के बाद उन्हें मुखाग्नि देने के लिए लुधियाना से घर आ रहे थे।बाकी तीन इन्हीं के रिश्तेदार हैं। मौके की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

कार में कुल 14 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि कार में कुल 14 लोग सवार थे। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव के पास शनिवार सुबह छह बजे इनोवा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में इनोवा कार सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। यह घटना जहां हुई है वहां से मृतकों के घर की दूरी 13 किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है।

लुधियाना से श्रीवास्ती करमोहन आ रहे थे

पुलिस के अनुसार कार सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लुधियाना से श्रावस्ती करमोहना आ रहे थे। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से उन्हें वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर छह ने दम तोड़ दिया। बाकी आठ का उपचार चल रहा है। रने वालों की शिनाख्त शैलेंद्र कुमार उर्फ हीरा (30), मुकेश कुमार (28), पुत्तीलाल उर्फ अर्जुन (25), अमित गुप्ता उर्फ वीरू (8), रामा देवी (42) और हरीश कुमार (42) के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों में सुरेश कुमार (42), ननके (35), नीतू (28), बबलू (34), सुंदरा (30), रोहित (8), लाडो (05), नीलम (25) और सुशील हैं।

सभी लुधियाना में करते थे काम, पिता की मौत पर आ रहे थे घर

ये सभी लोग लुधियाना में काम करते थे। वहीं, रहते थे। पैतृक गांव करमोहना में माता-पिता रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शैलेंद्र के पिता भगवती की मृत्यु हो गई। इसमें शामिल होने के लिए परिवार के सभी सदस्य गांव आ रहे थे। इसमें 5 भाई, उनकी पत्नियां, तीन बच्चे, और बहन और बहनोई शामिल थे। घायलों ने बताया कि पिता की मौत से बहुत दुखी थे और जल्दीबाजी में घर आ रहे थे। हादसा कैसे हो गया यह जान नहीं पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *