एसएमयूपी न्यूज, लखनऊ। यूपी सरकार ने नैनी, बरेली तथा बांदा के जेल अधीक्षकों को मंगलवार को निलम्बित कर दिया।नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह को अतीक अहमद को 28मार्च को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उसे नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था।

अतीक अहमद के भाई को जेल में सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आरोप

वही वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने अतीक को जेल लेने से मना कर दिया गया था उनके निलम्बन का एक कारण यह भी माना जा रहा। हालांकि निलबंन का कारण शासकीय कार्यों में लापरवाही का कारण माना जा रहा । वही बरेली जेल के अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को किया गया निलंबित। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को जेल में सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में यह निलम्बन की कार्रवाई की गई ।

डीआईजी जेल के रिपोर्ट पर आधार हुई कार्रवाई

साथ ही बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। इस जेल में डीजी जेल की ओर से खुफिया जांच कराई गई थी डीआईजी जेल के रिपोर्ट पर आधार पर जेल अधीक्षक अविनाश गौतम पर निलम्बन की कार्रवाई की गई ।इतनी बड़ी कार्रवाई से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *