इटावा । क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बकेवर के उपनिदेशक डॉ सुरेश चन्द्र राजपूत की सुपुत्री नम्रता सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस परीक्षा परिणाम में तृतीय रैंक प्राप्त किया है। इनके पिताजी स्वयं एक इमानदार छवि के कुशल प्रशासक है। माताजी प्रोफेसर हैं। इनकी सफलता से समाजसेवियों, बुद्धिजीवी वर्ग एवं समूह की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक डॉ. नन्दकिशोर साह ने कहा कि नम्रता जी की दृढ़ संकल्प और मेहनत ने उनको परीक्षा में टॉप करने में मदद की। अच्छे अंको से अपनी परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और भविष्य में भी आपकी शानदार सफलता की आशा करते है। आपकी सबसे बड़ी सफलता के लिए आपको बहुत बहुत बधाई।

जिला मिशन प्रबंधक संतोष कुशवाहा, दीपेंद्र सिंह तोमर, विप्लव भूषण, जितेश श्रीवास्तव, सूर्य नारायण पांडेय, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान, बकेवर के प्रशिक्षण प्रसार अधिकारी डॉ मनोज कुमार व संदीप कुमार, सोमेश कटियार, सुनीता कटियार, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाईयां दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *