लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड – 2023 की तिथियों को आगे बढ़ाते हुए नियमानुसार पुनर्निर्धारित किया गया है। ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इसके अनुसार बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 15 मई 2023, विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि 20 मई 2023, आवेदकों की आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 मई 2023 तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 जून 2023 होगी। इसी के साथ परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 30 जून 2023 तथा काउंसलिंग प्रारंभ होने की तिथि 10 जुलाई 2023 होगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार किए गए पुनर्निर्धारण के बाद सामान्य परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का विचलन संभव नहीं होगा।इसलिए समय रहते अभ्यर्थी अपना आवेदन कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *