भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया। चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह ने दोपहर 1 बजे छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की। इसके तहत 14 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी और 24 मार्च को मतदान और मतगणना होगी। इसी के साथ लिंगदोह समिति की ओर से निर्धारित आचार संहिता भी लागू हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही अध्यक्ष सहित अन्य पदों के दावेदार जुलूस और रैली निकालकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं।

14 मार्च से नामांकन पत्रों की शुरू होगी बिक्री

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्रों की रसायन विज्ञान भवन से बिक्री शुरू हो जाएगी। 15 मार्च को सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। अगले दिन 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और तीन बजे वैध पर्चे की घोषणा की जाएगी। 17 को नामांकन पत्रों की वापसी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन अपराह्न तीन बजे किया जाएगा। तत्पश्चात 24 मार्च को सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक केएनपीजी कॉलेज परिसर में मतदान के बाद अपराह्न तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

प्रचार्य और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की घोषणा

प्राचार्य डॉ. पीएन डांगरे और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी डॉ. रश्मि सिंह ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अब कॉलेज परिसर में कोई भी प्रत्याशी बैनर-पोस्टर आदि नहीं लगाएगा। इसका सभी को पालन करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *