उत्तर प्रदेश के आगरा में उस समय भगदड़ मच गई जब ताजमहल का दीदार करने गए पर्यटकों पर मुधमक्खियों ने झुंड ने हमला बोल दिया। मौके से भागने के बावजूद भी कई पर्यटकाें को मधुमक्खियों ने ढंक मार दिया। हालांकि किसी तरह लोगों ने इधर-उधर भागकर मधुमक्खियों से अपनी जान बचाई। अचानक मधुमक्खियों के हमले से पर्यटक खौफ में आ गए।
यह पूरा मामला ताजमहल के पूर्वी गेट का है। यहां पर पर्यटक घूमकर ताजमहल को देख रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों का एक झुंड आ गया और वहां पर मौजूद पर्यटकों पर हमला बोल दिया। कई पर्यटकों को डंक मारने से मौके पर भगदड़ मच गई। जो जहां था वहीं से भागने लगा। जिन पर्यटकों के पास छोटे बच्चे थे वह तेजी से भाग नहीं पाये तो उन्हे मधुमक्खियों ने ढंक मार दिया।