लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में दोपहर तीन बजे के आंधे आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते अंधेरा छा गया। इसके बाद फिर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। पिछले तीन दिन से प्रदेश में लगातार बारिश और ओले पड़ने से एक बार फिर ठंड वापस लौट आई। हालांकि बारिश और आंधी के चलते किसानों परेशान हैं। चूंकि गेहूं और सरसों की फसल चौपट हो जा रही है। वहीं शहर में भी रहने वाले लोगों को भी बारिश के चलते तमाम दिक्कते झेलनी पड़ी।

बारिश के चलते फिर वापस लौटी ठंड, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

बता दें कि पिछले दिन से मौसम ने इस प्रकार से करवट बदला है कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बिना मौसम की बारिश होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है। मंगलवार की सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम साफ होने पर लगा कि अब बारिश नहीं होगी लेकिन दोपहर बाद फिर से आसमान में बादल घिर आये और तीन बजे के बाद से राजधानी लखनऊ में घनघोर अंधेरा छा गया। इसके बाद फिर चमक-गजर तथा आंधी के साथ झमाझम बरिश शुरू हो गयी। बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई। लोग एक बार फिर से जो गर्म कपड़े व रजाई रख दिये थे उसे निकालने के लिए मजबूर हो गए।

बारिश शुरू होते ही गुल हो गई बिजली

राजधानी में बारिश के शुरू होते ही बिजली भी गुल हो गई। बाहर से अंधेरा वैसे ही छाया था लाइट जाने से घरों में और भी अंधेरा कायम हो गया। आंधी चलने के कारण बफीले हवा ने तो लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जब तक बारिश होती रही तब तक शहर के कई मुहल्लों की बिजली गुल रही। लाइट न होने के कारण लोग घरों में अंधेरे में डुबकर बैठे रहे।

खेतों व सड़कों में भरा पानी

करीब एक घंटे की बारिश से शहर की सड़कों और खेतों में पानी भर गया। नाले-नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खेतों में पानी भर जाने से किसान परेशान हो उठे है। चूंकि हवा के चलते फसल वैसे ही खेत में लोट गई थी ऊपर से पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *