लखनऊ । उत्तर प्रदेश में खाकी की कमान पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा को सौंप दी गई है। चूंकी आज वर्तमान डीजीपी डीएस चौहान सेवानिवृत्त के होने के बाद प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को बनाया गया है। दो माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले आरके विश्वकर्मा वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। गृह विभाग के सचिव बीडी पाल्सन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बेदाग छबि ने आरके विश्वकर्मा को यहां तक पहुंचाया

बता दें कि डीजीपी डीएस चौहान 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था और 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। वह डीजीपी समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। अब यूपी के नये कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा संभालेंगे। पुलिस महानिदेशक के पद के लिए आरके विश्वकर्मा के चयन के पीछे बड़ी वजह उनकी कार्यशैली बेदाग छबि व ईमानदारी है। वैसे तो डीपीपी की रेस में कई अफसर थे लेकिन शासन ने इस पद के लिए सबसे अधिक उपयुक्त आरके विश्वकर्मा को पाया।

इसीलिए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल वह पुलिस बोर्ड के अध्यक्ष हैं और मूल रूप से यूपी के जाैनपुर जिले के तहसील मड़ियाहूं के निवासी हैं। उनके पिता बाबूराम विश्वकर्मा पूर्व अध्यापक थे। अब सूत्रों की माने तो राज्य शासन संघ लोक सेवा आयोग को भेज गए प्रस्ताव में डा. राजकुमार विश्वकर्मा का नाम पहले ही भेज चुकी है।

डीजी रैंक के पांच अफसरों को किया इधर से उधर

आरके विश्वकर्मा के कार्यवाहक डीजीपी बनाये जाने के साथ-साथ पांच अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है। एडीजी प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद कानून व्यवस्था और अपराध का स्पेशल डीजी बनाया गया है। साथ ही उन्हें ईओडब्लू का आतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी क्राइम रहे एमके बशाल को स्पेशल डीजी पावर कार्पोरेशन बनाया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार को हटाकर कोआपरेटिव सेल भेजा गया है। डीजी पावर कार्पोरेशन एसएन साबत को डीजी जेल बनाया गया है।

प्रशांत कुमार समेत छह आइपीएस अफसर बने स्पेशल डीजी

शासन ने रामनवमी के अवसर पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत 1990 बैच के छह आइपीएस अधकारियों को स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नति का उपहार दिया है।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में एडीजी एमके बशाल, एसके माथुर, तनुजा श्रीवास्तव, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्र व प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी बनाए जाने की सहमति प्रदान की गई। इस प्रकार से1990 बैच के सभी अधिकारियों की प्रोन्नति का क्रम पूरा हो गया है। स्पेशल डीजी बनाए गए अधिकारियों को डीजी का पे-स्केल मिलेगा।

डीएस चौहान को मिला डीजीपी का वेतनमान

योगी सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान को सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले डीजीपी का वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया। उनको कार्यवाहक डीजीपी बनने की तिथि 12 मई 2022 से इसका लाभ मिलेगा। वहीं सेवानिवृत्त होने के बाद डीजीपी के वेतनमान के मुताबिक पेंशन व अन्य भत्ते देय होंगे।

गृह विभाग के सचिव बीडी पाल्सन ने उनको पे-मैट्रिक्स लेवल-17 (रुपये 2,25,000) प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद उनके कार्यकाल को छह माह तक बढाए जाने को लेकर अचानक चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाये जाने के बाद इस चर्चा पर अब विराम लग गया। वहीं विदाई परेड और डिनर के आयोजन के विषय में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *