गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को श्रीमनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर गोरखनाथ के ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस मंदिर के नए महंत रामदास का तिलकोत्सव किया।

सीएम योगी ने कहा कि महंत प्रेमदास जी अंतर्मुखी संत थे

ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि महंत प्रेमदास जी अंतर्मुखी संत थे। लगभग चार दशक से अधिक समय तक गोरखपुर में रहकर श्रीमनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर के माध्यम से उन्होंने न केवल सनातन धर्म की सेवा की, अपितु यहां आने वाले संतों, श्रद्धालुओं को भी उनका सानिध्य लंबे समय तक प्राप्त हुआ। सीएम योगी ने विश्वास व्यक्त किया नए महंत रामदास जी ब्रह्मलीन प्रेमदास जी की धर्म व सेवा परम्परा को आगे बढ़ाएंगे।

छात्रों ने वेदमंत्रों का सस्वर पाठ कर किया स्वागत

श्रीमनोकामना सिद्ध श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर पहुंचने पर वेदपाठी छात्रों ने वेदमंत्रों का सस्वर पाठ कर उनका स्वागत किया। मंदिर में सभी देव विग्रहों का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास की प्रतिमा का अनावरण किया। तदुपरांत वह नए महंत की चादरपोशी व तिलकोत्सव में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री समेत सभी साधु संतों का अभिनंदन मंदिर के व्यवस्थापक अजय सिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान यह साधु संत रहे उपस्थित

इस अवसर पर अशर्फी भवन अयोध्या के पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधराचार्य, सुग्रीव किलाधीश जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य, रामवल्लभा कुंज के राजकुमार दास, वैदेही भवन के रामजी शरण, अद्वैत शिवशक्ति परम धाम डोहा बलिया के महंत ईश्वर दास ब्रह्मचारी, हनुमानगढ़ी अयोध्या के धरमदास, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, चचाईराम मठ के महंत पंचानन पुरी समेत बड़ी संख्या में साधु संत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *