लखनऊ । जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही थी आखिर वही हुआ। शिवपुरी रोड पर अतीक अहमद जिस वैन पर सवार थे वह पलटने से बाल-बाल बची। हुआ यूं कि गुजरात से प्रयागराज जाते समय शिवपुरी रोड पर थाना लकशर के पास अतीक अहमद की वैन से अचानक एक गाय टकरा गई। चालक ने सावधानी बरते हुए गाड़ी को तुरंत रोक लिया। हालांकि गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गाड़ी से टकराने के बाद गाय की मौके पर हो गई मौत

हादसे के बाद गाड़ी कुछ देर के लिए वहां रोकी गई। इसके बाद अतीक के गाड़ी के आगे पीछे चल रहा काफिला अचानक से रूक गया। यह पूरा माजरा देखकर सुरक्षा में लगे पुलिस वालों के बीच हड़कंप मच गया। करीब पांच मिनट तक वहां गाड़ी रुकी रही। इसके बाद गाड़ी वहां से आगे बढ़ी। एनएच 27 से होते हुए अतीक का काफिला रक्सा पहुंचा। यहां से अतीक को झांसी पुलिस लाइन लाया गया और गेस्ट हाउस में अतीक को रोका गया था। माफिया अतीक अहमद को पुलिस झांसी पुलिस लाइन से लेकर रवाना हो गई है। अतीक को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला करीब डेढ़ घंटे तक झांसी पुलिस लाइन में रुका था। अतीक की कल कोर्ट में पेशी होगी।

अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती से लेकर निकली थी यूपी पुलिस

पुलिस के काफिले ने अब तक 18 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 12 बजे तक करीब 982 किमी का सफर तय कर लिया है। यूपी पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी।पुलिस के काफिले ने अब तक 18 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 12 बजे तक करीब 982 किमी का सफर तय कर लिया है। यूपी पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी।

अतीक के भाई अशरफ को बरेली से प्रयाग राज लाया जा रहा


अतीक अहमद के भाई अशरफ को सोमवार को यूपी की बरेली जेल से प्रयागराज जेल ले जाया जा रहा है। किडनैपिंग के जिस मामले में अतीक की पेशी होनी है, उसी मामले में अशरफ को भी प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *