होली से पहले आम आदमी को एक जोरदार झटका लगा है।आम जनता पर महंगाई की मार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक चीजों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर अब 1,103 रुपये हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है।
वहीं, घरेलू सिलेंडर की नई की कीमत मुंबई में 1102.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.5 हो गई है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.5, मुंबई में 2071.5, कोलकाता में 2221.5 और चेन्नई में 2268 रुपये में मिलेगा।
जाने आपके शहर में कितना बढ़ा दाम
नई दिल्ली 1103.00
कोलकाता 1079.00
मुम्बई 1102.50
चेन्नई 1118.50
गुड़गांव 1111.50
नोएडा 1050.50
बैंग्लोर 1105.50
भुवनेश्वर 1129.00
चंडीगढ़ 1112.50
हैदराबाद 1155.00
जयपुर 1106.50
लखनऊ 1140.50
पटना 1201.00