यूपी बोर्ड की दसवीं और बारवीं की परीक्षा का नकल विहीन कराने के लिए योगी सरकार इस बार किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के मूड में नहीं है। इसलिए नित नये-नये कदम उठाये जा रहे है। इसी के तहत इस बार कॉपियों में बार कोडिंग की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया है। बार कोडिंग होने से न तो कापियां बदली जा सकेंगे और न ही पुरानी कॉपियों को प्रयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा कॉपियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो भी होगा। साथ ही योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नकल कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आज से शुरू हो रही परीक्षा, 58 लाख छात्र होंगे शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारवीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रहा है जो चार मार्च तक चलेगा। परीक्षा में 58,85,745 लाख छात्र शामिल होंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में 8753 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।इसमें हाईस्कूल के 31,16,487 व इंटर के 27,69,258 परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। परीक्षा काे सकुशल कराने के लिए पुलिस और एसटीएफ के साथ एंटेलिजेंस एजेंसियों को भी सर्तक कर दिया गया है। प्रदेश में 242 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। प्रयागराज समेत 16 जिलों को पूरे तौर पर संवेदनशील घोषित कर वहां की पुलिस को खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है।
परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सचल दस्तों का गठन
शिक्षा विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्कक और नकल विहीन कराने के लिए पूरे प्रदेश में 455 जोनल मजिस्ट्रेट और 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रदेश स्तर पर 521 सचल दस्तों को गठित किया गया है। इसके अलावा हर जनपद में अलग से उड़ाका दल गठित किया गया है। इसके अलावा शासन स्तर से हर जिले के लिए अलग-अलग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्रों के हर एक कमरे में वॉइस रिकॉर्डर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।साथ ही परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटिरंग की व्यवस्था भी की गई है। छात्रों व अभिभावकों के सुझाव और शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001806607 व 18001806608 तथा 0522-2237607 व व्हाट्सअप नंबर 9569790534 जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 है।
सरकार की सख्ती से केंद्र व्यवस्थापकों में मचा हड़कंप
यूपी बोर्ड और योगी सरकार की शिक्षा मंत्री की तरफ से साफ संदेश दिया गया है कि इस बार की परीक्षा में नकल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नकल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।सरकार की तरफ से नकल रोकने के सख्त संदेश जारी होने के बाद परीक्षार्थियों से लेकर टीचर्स और अभिभावकों से लेकर केंद्र व्यवस्थापकों तक में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि परीक्षार्थियों का कहना है कि यह बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने पढ़ाई कर परीक्षा की पूरी तैयारी की हुई है और उम्मीद है कि वह ना सिर्फ अच्छे नंबरों से पास होंगे बल्कि उनका ज्ञान भी बढ़ेगा।
सड़कों के किनारे गड्ढा होने पर होगी एफआईआर : डीएम https://smupnews.com/2023/02/there-will-be-an-fir-if-there-is-a-pit-on-the-side-of-the-road-dm/